फतेहपुर डाइट प्रचार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं लैंग्वेज इंडलार्जिंग फाउंडेशन के संस्थापक धीर झींगरन अवकाश प्राप्त आईएएस की उपस्थिति में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा एक होटल में किया कार्यक्रम में भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1 से 3 तक आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान संबंधित बच्चों में दक्षता का विकास कैसे करें पर उन्मुखीकरण किया गया तथा बच्चों को भाषा एवं गणित की दक्षता हासिल कराने के लिए 22 सप्ताह की शिक्षण योजना आधारित कच्छ गणित अध्यापकों को कक्षा के उत्साह पूर्वक रुचि पूर्वक माहौल में सिखाने सीखने की गतिविधियां शिक्षण योजनाओं के अनुसार संचालित करने पर बल दिया गया इस संदर्भ में ब्लॉक तेलियानी असोथर आदि ब्लॉक को द्वारा ने पूर्ण ब्लॉक बनाने की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि बच्चों के भविष्य को संवारने व सशक्त बनाने के लिए सभी शिक्षकों को शिक्षण विधियों में अपेक्षित बदलाव लाते हुए गुत्मक परिणाम लाने होंगे नानी सभी शिक्षकों को मानसिक बदलाव लाते हुए विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को अपना बच्चा मानते हुए दक्षता आएं हासिल करनी होगी शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित ही नहीं बच्चों को शिक्षित करने के लिए तत्पर रहना होगा वही धीर झींगरन द्वारा भाषा शिक्षण हेतु कक्षा में अपनाई जाने वाली नवीन विधियों पर विस्तार से चर्चा की और राज्य परियोजना के निर्देशन पर जनपद फतेहपुर में बेसिक शिक्षा के अकादमिक पार्टनर के रूप में एल एल एफ टीम द्वारा पूर्ण सहयोग देने की संकल्प दोहराया गया वहीं प्राचार्य नजमुद्दीन अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए टीम व सभी मेंबर की कार्यकुशलता से जनपद को निपुण जनपद बनाने का विश्वास व्यक्त किया गया