बाराबंकी : नगर स्थित अनुपमा हॉस्पिटल की संचालिका तथा प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा टिंबडेवाल का जटिल से जटिल ऑपरेशन करने तथा गरीब मरीजों का कम से कम शुल्क पर इलाज करने का सिलसिला लगातार जारी है। अभी हाल ही में अनुपमा हॉस्पिटल में आई एक गरीब महिला, जिसके पेट में 4 किलोग्राम का ट्यूमर बन रहा था। महिला दर्द से परेशान थी। उसने कई अन्य डॉक्टरों को दिखाया परन्तु सब ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया दिया था। डॉ अनुपमा ने महिला के अंडाशय मे बने ट्यूमर को ऑपरेशन करके निकाल दिया। यह एक जटिल सर्जरी प्रक्रिया थी। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है। इससे पूर्व भी डॉ अनुपमा कई ऐसे कठिन ऑपरेशन करके जिले ही नहीं, आसपास में भी प्रसिद्धि पा चुकी हैं। डॉक्टर अनुपमा ने बताया कि हमारे अस्पताल में केवल 03 सेंटीमीटर चीरे से पित्ताशय की पथरी का ऑपरेशन किया जाता है।अपने सामाजिक कार्यों तथा जटिल सर्जरी प्रक्रियाओं के कारण डा अनुपमा की प्रसिद्धि दिनों दिन बढ़ती जा रही है।