कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड ने ग्राम-कोर्रों के निवासी विन्देश्वरी जी के खेत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग सीसीई एग्री ऐप से करायी तथा अन्नदाता किसान विन्देश्वरी को सम्मानित किया व अपने सामने तौल भी करायी। उन्होंने उपस्थित किसानो को फसल बीमा योजना एवं क्रॉप कटिंग की महत्ता के बारे में जागरूक भी किया। इस अवसर पर सहायक सांख्यिकीय अधिकारी भूलेख मनोज कुमार मिश्र, एल.आर.सी भूलेख वासुदेव त्रिपाठी, जिला समन्वयक फसल बीमा बृजेश यादव, राजस्व निरीक्षक लव प्रसाद द्विवेदी, राजस्व लेखपाल सोहन लाल व फसल बीमा प्रतिनिधि श्री वेद प्रकाश विश्वकर्मा तथा गाँव के सम्मानित किसान भाई मनोज कुमार, राम सजीवन, कृतेन्द्र कुमार शुक्ला उपस्थित रहें।