खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र की एक नव विवाहिता ने ससुराली जनों पर दहेज मांगने तथा छेड़छाड़ का आरोप लगाया है पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार लाजो उर्फ नूर फातिमा पुत्री चांद बाबू निवासी मोहम्मद पुर कलां थाना थरियांव ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरी शादी 8 दिसम्बर सन 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज से मोहम्मद बिलाल पुत्र शरीफ निवासी हकीमपुर खन्तवां के साथ हुई थी जैसे ही मैं बिदा होकर ससुराल आयी उसके दूसरे ही दिन से मेरे पति बिलाल सास रईसा बानो व जेठ मो०रईस व देवर खुशाल अहमद व कंवर मेरे पिता द्वारा दिए गए दान दहेज से खुश नहीं थे दहेज द्वारा दिए गए सामान को लेकर मुझे मानसिक व शारीरिक प्रतारणा देते थे तथा कहते थे जब चौथी में जाना तो अपने मां बाप से चार पहिया गाड़ी स्कार्पियो लेकर साथ आना जब मैं चौथी में अपने मां बाप के यहां गयी तो मैंने उनसे चार पहिया गाड़ी के लिए कहा उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास पैसा नहीं है जैसे ही होगा हम चार पहिया गाड़ी ले देंगे जैसे ही मैं चौथी में बिदा होकर ससुराल आयी चार पहिया गाड़ी को लेकर मुझे रोज रोज गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे हद तो तब हो गयी एक दिन मेरा देवर खुशाल अहमद कमरे में मुझे अकेला पाकर पीछे से मेरे सीने को गलत तरीके से छूने लगा मैंने इसका विरोध किया तो कहने लगा यदि तूं ऐसा नहीं करेगी तो हम तुझे तेजाब डालकर तेरी बोटी-बोटी करके जमना में बहा आयेंगे उक्त बात मैंने अपने पति से बताई तो मेरा पति कहने लगा मेरा भाई है मुझमें और उसमें कोई फर्क नहीं है जैसा चाहेगा करेगा तथा उक्त बात को लेकर मुझे लात घूसों से मारे पीटे हैं उक्त बात मैंने अपने मायके में बताई तो उन्होंने मेरे भाई को मुझे बुलाने भेजा तब यह लोग कहने लगे कि पहले चार पहिया गाड़ी लाकर दे तब अपनी बहन को बुला लें जाना तथा उसे भी मारने पीटने की धमकी देकर भगा दिया किसी तरह मैं पुलिस की सहायता से अपने ससुराल आयी हूं इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद से बात करने पर बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है