- सभी विधानसभाआें में प्रभारियों का किया मनोनयन
फतेहपुर। विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह गौतम ने जहां जहानाबाद विधानसभा अध्यक्ष पद पर राम औतार कोरी को मनोनीत कर दिया। वहीं सभी विधानसभाओं में जिला सचिवों को प्रभारी बनाया गया है।
जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि राम औतार कोरी को जहां जहानाबाद विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं जिला सचिव रमेश चंद्र गौतम, सुरेंद्र गौतम, राम बाबू दिवाकर को प्रभारी बनाया गया। बिंदकी विधानसभा में जिला सचिव सिफतैन अहमद, सोनेलाल भाष्कर, विजय पाल पासी को प्रभारी, अयाह-शाह विधानसभा में जिला सचिव राम बहादुर प्रजापति, हरिदत्त भारती को प्रभारी नियुक्त किया है। हुसैनगंज विधानसभा में प्रेमचंद्र कैथल व अविनाश वर्मा को जिला सचिव/विधानसभा प्रभारी बनाया गया। खागा विधानसभा में अशोक कोरी, मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा व विनोद कुमार गौतम को जिला सचिव/विधानसभा प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होने सभी पदाधिकारियों से अपने पद एवं दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने की अपील की।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट