5 लाख कीमत के चोरी के सामान सहित पिककप गाड़ी बरामद

गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार,एक फरार

फतेहपुर कई जगह पर हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस और एसओजी टीम ने किया।पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का लाखों रुपए का सामान सहित एक पिककप गाड़ी बरामद किया है।खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि थरियांव थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह और एसओजी टीम प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने टीम के साथ जिले में हुई खागा,मलवां और थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा कस्बे में दुकानों पर हुई चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को बिलन्दा पूर्वी बाईपास के पास से पिकअप गाड़ी के साथ पकड़ा है।

पकड़े गया अरुण शर्मा 50 वर्ष गाड़ी चालक है और राज कुमार रावत 20 वर्ष व अनिल लोधी 30 वर्ष के निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया है।यह लोग हाइवे पर दुकानों को अपना निशाना बनाकर शटर काटकर माल को पिककप गाड़ी में लादकर चालक अरुण शर्मा का परिवार जोकि कानपुर बर्रा स्थित सामुदायिक सुलभ कम्प्लेक्स में काम करता है वहां पर छिपाकर रखते थे।पुलिस ने माल वहां से बरामद किया है।

इन लोगों ने यूपी के अलग अलग जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।इनका एक साथी शंकर लोधी फरार चल रहा है।जिसके गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है।पूरे गिरोह का सफाया करने के लिए पुलिस अभी और कई जगह पर छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here