फतेहपुर गुरुवार को नगर पालिका परिषद फतेहपुर द्वारा नवनिर्मित अटल चौक वह आईटीआई रोड में दोनों और जल निकासी हेतु ना लो सड़क चौड़ीकरण वह सुंदरीकरण तथा दोनों और मार्ग प्रकाश हेतु स्ट्रीट लाइट व तिरंगे रोशनी के कार्य का लोकार्पण माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद फतेहपुर श्रीमती नज़ाकत खातून एवं सम्मानित सभासद गण व वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस मौके पर जिला योजना समिति के सदस्य हाजी रजा द्वारा आए हुए सम्मानित जनता को आभार व्यक्त करते हुए बताया गया कि नगर पालिका परिषद फतेहपुर द्वारा कराए जा रहे नगर के विकास की कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके नाम से यह चौराहा आईटीआई रोड समर्पित की गई है श्री हाजी रजा ने बताया कीबोर्ड की सहमति से 14 वा वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि ₹300000 की लागत से अटल चौक तथा15 वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि 3500000 रुपए जल निकासी हेतु दोनों और के15 वाह वित्त आयोग नाले आयोग से प्राप्त धनराशि 5000000 रुपए की लागत से सड़क चौड़ीकरण और सुंदरीकरण वाह 15 वा वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि 21 लाख रुपए की लागत से वह ₹400000 बोर्ड खंड से दोनों और मार्ग प्रकाश हेतु स्ट्रीट लाइट वह तिरंगे रोशनी का कार्य संपन्न हुआ इस लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री विनय तिवारी सभासद शादाब अहमद हुमायूं अतीश पासवान मुन्ना बाजपेई दिनेश तिवारी खलीफा अरुण यादव पुष्पराज पटेल इरशाद लाला सभासद एवं सुनील दुबे फौजी मनोज कुमार जितेन कुमार दीक्षित आसींद कुमार दीक्षित अतुल अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे