फतेहपुर उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि जनपद के कृषक भाइयों से अपील की जाती है कि फसल अवशेष (पराली) आदि को न जलायें अपितु यदि खेतों में फसल अवशेष (पराली) आदि है तो अपने ग्राम प्रधान या लेखपाल को सूचित कर अवगत करा दें ताकि फसल अवशेष को नजदीकी गौशाला में संरक्षित किया जा सके। आज दिनांक 30.10.2022 को जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी में 01, सदर तहसील में 01 तथा खागा तहसील में 01 कम्बाइन हार्वेस्टर मशीनें बिना एस०एम०एस० लगे फसल कटाई करते हुए पाये जाने पर कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सीज की गयी है। तहसील बिन्दकी में 03 किसानों, सदर तहसील में 05 किसानों तथा तहसील खागा में 03 किसानों को पराली जलाने के कारण रू0 2500 /- प्रति किसान जुर्माना रू० 27500.00 वसूला गया। खागा तहसील में 14 स्थानों, सदर तहसील में 16 स्थानों एवं बिन्दकी तहसील में 12 स्थानों में चौपाल लगाकर किसान भाइयों को पराली न जलाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। विकास खण्ड हसवां के ग्राम रमवॉ में अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा तथा उप कृषि निदेशक द्वारा ग्राम सेनीपुर मलोनी ब्लॉक तेलियानी में पराली चौपाल लगाकर किसान को पराली न जलाने हेतु जागरूक किया गया। जनपद स्तर पर बने कन्ट्रोल रूम में पराली दान करने हेतु सदर तहसील से 13, बिन्दकी तहसील से 02 तथा खागा तहसील से 01 किसानों ने अपनी सहमति / नाम लिखाया गया है।