फतेहपुर तपस्वी नगर स्थित उमाशंकर गुप्ता राइस मिल में चल रहे सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ ज्ञान के तीसरे दिन की कथा में कथावाचक मानस मर्मज्ञ अशोक कुमार बाजपेई ने भक्तों को हिरण शत्रु व भक्त पहलाद की कथा का बहुत ही मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया और बताया कि भक्तों को प्रहलाद की तरह ईश्वर से अटूट प्रेम श्रद्धा व विश्वास होना चाहिए उसी विश्वास व श्रद्धा के कारण ही भगवान विष्णु को खंभे में नरसिंह अवतार लेकर आना पड़ा साथ ही वामन अवतार की कथा सुनाते हुए राजा बलि जो दानवेंद्रो कहे जाते हैं उनकी दानवीरता का बखान किया बताया कि दानी को उसके जैसा ही होना चाहिए जो सभी कुछ जानते हुए भगवान वामन को मांगने का अवसर प्रदान किया वामन भगवान का राजा बली की बहुत सुंदर झांकी देखकर सभी उपस्थित भक्त भावविभोर हो उठे भागवत कथा के आयोजक कर्ता उमाशंकर गुप्ता दयाशंकर गुप्ता रमाशंकर गुप्ता आदि ने सभी उपस्थित भक्तों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर अशोक तपस्वी समाजसेवी मधुसूदन दीक्षित वरिष्ठ साहित्यकार महेंद्र शुक्ला बच्चा तिवारी रिंकू अग्रहरी मूलचंद गुप्ता बबलू गुप्ता रिशु शिव चरण कमल गुप्ता संजय पांडे सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।