नवरात्रि के शुभ दिन में खागा नगर पंचायत में चौक चौरहे और गली मोहेले में माता रानी का दरबार सजा हुआ है वही हजारो भक्त पुजा अर्चना करते है और भजन कीर्तन करके प्रसाद ग्रहण करते है आज गौरैया देवी जी बाई पास स्थित मे भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे माता रानी के दरबार मे भक्तो ने माथा टेका वही पर हजारो माताए बहने भक्तो ने भण्डारे मे प्रसाद ग्रहण किया व जगह जगह भण्डारे का स्टाल लगाकर भी प्रसाद दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here