अराजक व्यक्तियों द्वारा फर्जी तरीके से कराई जा रही शिकायत
देवलाल ग्राम सभा में जयप्रकाश नाम के व्यक्ति का नहीं है कोई निवास
फतेहपुर मलाका ग्राम सभा की विनोद कुमार पासवान ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि ग्राम सभा देवलान में विजय तथा भुदली से से गाटा संख्या 28 क व 28 ख में जरिए बैनामा से जमीन खरीदी थी जिस जमीन को खरीदने से पहले उप जिला अधिकारी द्वारा आदेश कराकर जमीन का बैनामा कराया था जो मेरे नाम में दर्ज है वर्तमान खतौनी तथा खसरे में भी मेरा नाम पूरी तरह से दर्ज है उक्त जमीन में पेट्रोल पंप लगवाने का कार्य मेरे द्वारा करवाया जा रहा है पेट्रोल पंप लगवाने के दौरान जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है उन दस्तावेजों को मैं तैयार करवाने में भागदौड़ कर रहा हूं मेरी जमीन में पेट्रोल पंप लगने के कारण मेरे कुछ अराजक तत्व विरोधियों द्वारा फर्जी तरीके से मंडला आयुक्त प्रयागराज में निगरानी दर्ज करवाई गई है निगरानी दर्ज करवाने वाला जय प्रकाश पुत्र शिवपूजन प्रसाद मेरी ग्रामसभा का है ही नहीं समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद मैंने जब सक्षम अधिकारियों से जाकर जानकारी करनी चाहिए तो उनके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की जय प्रकाश पुत्र शिवपूजन प्रसाद नाम का व्यक्ति के द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर सेवा में उपलब्ध ही नहीं वहीं उच्च अधिकारियों द्वारा ग्राम सभा में उक्त व्यक्ति की जानकारी की गई तो ग्राम सभा में इस नाम का कोई व्यक्ति ही नहीं जिस भूमि को सरकारी भूमि अराजक तत्वों द्वारा बताया जा रहा है उस भूमि को उप जिला अधिकारी के आदेश प्राप्त होने के बाद जरिए बैनामा से रकम अदा करके मैंने उस भूमि को खरीदा है जो कि पूर्णता है खतौनी व खसरे में दर्ज है शिकायत करने वाले मुझसे जलन रखने वाले व्यक्ति हैं जो नहीं चाहते कि मैं उक्त जमीन पर कोई भी कार्य करूं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा पूरे दस्तावेज की जांच करने के बाद ही एनओसी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा यदि मेरे दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है मुझे एनओसी प्रमाण पत्र ना दिया जाए