दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी । जिला पंचायत राज अधिकारी ने विकास खंड सूरतगंज में सभी सचिव सभी ग्राम प्रधान की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डीपीआरओ नितेश भुडेले बैठक कर ही रहे थे कि एक ग्राम प्रधान द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत से विवाद शुरू हो गया। प्रधान द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को भला बुरा कहा गया। डीपीआरओ को भी ग्राम प्रधान ने नहीं छोड़ा। सूत्रों द्वारा बताया गया कि डीपीआरओ द्वारा ग्राम प्रधानों पर अत्यधिक दबाव बनाने के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। विवाद की स्थिति देख डीपीआरओ वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। जब इस सन्दर्भ में बीडीओ से जनकारी ली गई तो बताया कि वो फील्ड में हैं, उन्हें बैठक के सन्दर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई।