संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
बाराबंकी। मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर देवा बाराबंकी रोड स्थित सोमैयानगर चौकी के पास एचपी पेट्रोल टंकी के बगल एक ट्रेडर्स के द्वारा रोड पर मौरंग, गिट्टी डालकर अतिक्रमण कर दुकान का संचालन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि सोमैया नगर चौराहा एक व्यस्ततम चौराहा है यहीं से जहांगीराबाद के लिए रास्ता काटा है और बगल में पेट्रोल टंकी है। टंकी के ठीक सामने पिपरमेंट दाना बनाने वाली फैक्ट्री के साथ ही अन्य कई फैक्ट्रियां हैं जिनके लेबर यही से होकर आते आते हैं । टंकी होने के कारण जनता अपने वाहन में अक्सर तेल डालती रहती हैं। टंकी से तेल लेकर के दो पहिया वाहन और कार चालक अचानक से निकलते हैं वहीं देवा की ओर से हाई स्पीड गाड़ियां आती हैं जिससे आम जनता की जान का खतरा सदैव इस गिट्टी मौरंग की दुकान के सामने मंडराता नजर आता है। पूर्व में कई हादसे इसी जगह पर हो भी चुके हैं। परंतु देवा से लगाकर बाराबंकी तक अनेक दुकाने गिट्टी मोरंग की रोड पर खुली हुई है। लेकिन इन दुकानदारों के ऊपर किसकी छत्रछाया है जिससे इनके ऊपर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती हैं। पता नहीं किसकी दया इनके ऊपर प्राप्त है पुलिस वाले, यातायात प्रभारी भी इनको कुछ नही कहते। सायद नगर कोतवाली की कृपा से रोड पर गिट्टी मोरंग की दुकान खोल पाते हैं। इन लोगो की जगह अगर कोई आम आदमी गलती से भी अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर दे तो उसका चालान हो जाता है परंतु आज तक इनका कोई चालान नहीं हुआ कृपा बरकरार है।