👉 न्याय की उम्मीद लेकर पीड़ित व्यक्ति पहुंचा जिलाधिकारी की चौखट पर

फतेहपुर जनपद के थाना राधा नगर क्षेत्र के अंतर्गत फुलवामऊ गांव के निवासी शिवसागर पुत्र गुलाब सिंह ने जिलाधिकारी को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उसका बड़ा पुत्र गोलू उम्र करीब 19 वर्ष है।जहां उसके गांव के ही बबलू पुत्र गयादीन,अतुल व अनुज पुत्र गण लल्लू व लल्लू पुत्र भोला ने दिनांक 3 व 4 जुलाई 2023 को रात्रि में हत्या कर दी।जिसका मृत शरीर दिनांक 4 जुलाई को सुबह 8:00 व 9:00 बजे के बीच गांव से करीब 500 मीटर दूर एक सरकारी ट्यूबवेल के पास पेड़ पर उसी की बेल्ट से लटका हुआ मिला था जिसके दोनों पैर जमीन पर रखे थे जहां उपरोक्त लोगों ने दिनांक 3 जुलाई को समय करीब 12:55 बजे दोपहर में गोलू को उसके किराए के कमरे से जबरन मोटरसाइकिल में बैठाकर कस्बा गाजीपुर फतेहपुर ले गए थे पीड़ित ने बताया कि उसके पुत्र को उठाने से पहले पीड़ित की पत्नी रेखा ने अपने पुत्र से बातचीत की थी जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पीड़ित के पास उपलब्ध है।पीड़ित ने बताया कि गोलू को ले जाते समय उसके मकान मालिक की लड़की खुशबू पुत्र रामप्रकाश निवासी मुराइन टोला थाना कोतवाली ने देखा था और वह उन लोगों को रोका भी था। वहीं पीड़ित ने बताया कि गाजीपुर से उपरोक्त लोगों ने संबंधित मोबाइल पर फोन करके गोलू की मां से बात कराई थी जिस पर बबलू उसी मोटरसाइकिल से गोलू को शाम को करीब 4:00 बजे लेकर आया था जहां गोलू अपनी मां से ₹200 और सोने की अंगूठी लेकर बबलू के साथ चला गया था गोलू बहुत घबराया हुआ था वह अपनी मां से बोला कि मैं जा रहा हूं नहीं तो मेरे पापा को जान से मार देंगे। वहीं उक्त लोगों ने पीड़ित के पुत्र गोलू को मारकर पेड़ पर लटका दिया।
वहीं पीड़ित ने बताया कि उसके अंगूठे के निशान एक सादे कागज पर दिनांक 4 जुलाई को लगवा लिया गया है जो निराधार है तथा वाद को रोज नामचा पर दर्जकर छोड़ दिया गया जहां पीड़ित आज 31 जुलाई को जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचकर जिलाधिकारी को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि वह इसके पहले संबंधित थाना राधानगर में भी प्रार्थना पत्र दे चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते वह बीते 26 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दे चुका है जहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जहां वह दबंगों से आहत होकर न्याय की उम्मीद लेकर जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई तथा दबंगों पर कठोरतम कार्रवाई किए जाने की बात कही है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here