्
थरियांव थाना क्षेत्र के घूरी बुजुर्ग मजरे मोहाने का पुरवा गांव में एक लगभग 45 वर्षीय युवक ने घर के अंदर बने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्म हत्या कर लिया।
थरियांव थाना क्षेत्र के घूरी बुजुर्ग मजरे मोहाने का पुरवा गांव निवासी राम सुहावन लोधी का 45 वर्षीय पुत्र राजराम लोधी जो कि अपने घर के अंदर बने कमरे में सो रहा था। तभी सुबह सात बजे के करीब उसके कमरे के अंदर से स्वजनों को गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। फायरिंग की आवाज सुनकर स्वजन कमरे की ओर दौड़े जहां युवक का बिस्तर में खून से लथपथ अवस्था मे शव पड़ा हुआ देखकर सन्न रह गये थे। म्रतक ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में स्वयं की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्म हत्या कर लिया था।
स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर फोरेंसिक टीम के साथ पहुँची पुलिस ने कमरे की सघन छानबीन व साक्ष्य संकलन कर म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस टीम ने घटना स्थल से म्रतक की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक भी बरामद हुई है।
हलांकि समाचार लिखे जाने तक म्रतक की आत्महत्या का कोई सही कारण स्प्ष्ट नहीं हो पाया।
पुलिस ने जांच पड़ताल के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है।
जबकी स्वजनों में म्रतक को विगत कुछ दिनों से अवसाद ग्रस्त व परेशान रहना करार दिया है।
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
आकस्मिक घटित घटना से म्रतक के स्वजनों में हाहाकार मच गया। जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे।
मामले के बावत थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच की जा रही है। घटना की सही वजह पोस्ट मार्टम व जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी
जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।