खागा तहसील क्षेत्र की 4 ब्लॉक परिसर में 1 सैकड़ा से अधिक फरियादी अपनी-अपनी फरियाद लेकर भटक रहे हैं जहां उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार में डिजिटल इंडिया योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर दुर्घटना बीमा क्लेम जैसी महत्वाकांक्षी योजना के लिए लाभार्थी किसान दुर्घटना क्लेम पाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन लेकर ब्लाक परिसर के चक्कर काटते हैं वही ब्लाक परिसर कर्मचारी दिन प्रतिदिन अपना जवाब देकर थका महसूस करने लगे हैं अब तो अपने आप पर निराशा जताने लगे वही लगातार कंप्लेन के बाद भी जिले के आला अधिकारी व कर्मचारी भी मौन धारण कर बैठे जहां पर सीएमओ कार्यालय से लेकर लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य कार्यालय में शिकायत के बाद भी अभी तक खागा और धाता जैसी ब्लाक परिसर की कुछ गांव में तकनीकी प्रोब्लम के कारण साइड ना चलने की मजबूरी के हवाले से फरियादी पीड़ित दर-दर भटक रहे तो वहीं विभागीय कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं हो रही है आखिरकर ऐसे ही हालात को देखकर जरूर कहा जा सकता है कि जिले के आला अधिकारी कुंभकरण की नींद पे वही विभागीय कर्मचारियों की मनमानी से उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ की डिजिटल इंडिया योजना फतेहपुर जनपद में धडाम दिख रही है,?