खागा (फतेहपुर) भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी गुट की मासिक बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में आहुति की गयी। जिसमें किसानों की समस्यायों को लेकर छः सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय नारायण सिंह के सम्बोधन में तहसीलदार इंद्रेश कुमार को सौंपा गया। और मांग की गयी।
भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी गुट के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने मासिक बैठक करते हुए उपजिलाधिकारी के अनुपस्थित में तहसीलदार को सौपे गये ज्ञापन में कहा है कि बिजली विभाग द्वारा की जा रही अंधाधुंध कटौती को तत्काल प्रभाव से शासन के मन संसार लागू किया जाए। पिछले बार किये गये पत्र में पलवा आदि कई गांव में खाद गड्ढे व अन्य सरकारी भूमि पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसमें अति शीघ्र कार्यवाही ना हुई तो भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के किसान धरना व प्रदर्शन पर मजबूर होंगे। ऐरायां ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा रसूलपुर भंडारा में मजरे करनपुर में ज्यादातर गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है। जिससे पीने के पानी की समस्या के साथ-साथ गंभीर बीमारी की भी उम्मीदें हैं। जिसकी जांच करा कर अविलंब निजात दिलाई जाए। खागा तहसील अंतर्गत संचालित हो रहे समस्त बालू घाटों में तत्काल प्रभाव से रोका जाए अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी सड़क पर प्रदर्शन करेगी। 23 मई 2022 को जिले की मासिक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आगमन हो रहा है। 2 दिन से फेसबुक के माध्यम से संगठन विलय की पोस्ट अफवाह है। संगठन विलय की कोई चर्चा नहीं है। ग्रामसभा गुरसंडी में हुए शौचालय घोटाले की जांच के बावजूद भी घोटाले की कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसे अभिलंब है कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह,अजीम सिद्दिकी जिला उपाध्यक्ष, विनोद सिंह जिला महासचिव जितेंद्र त्रिपाठी, तहसील अध्यक्ष, अखिलेश सिंह तहसील उपाध्यक्ष, रामचरन सिंह तहसील महासचिव, राम भजन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष धाता, धर्म सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ऐरायां, छोटेलाल ब्लॉक अध्यक्ष विजयीपुर, धीरेंद्र सिंह ,राधेश्याम सिंह, विनीत अग्रिहरि, दिलीप सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।