खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के नकसारा पुल के समीप से एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु का शव बरामद कर विच्छेदन गृह भेजवा दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के बबूल्लापुर गांव के समीप स्थित नकसारा पुल के नीचे से नवजात शिशु को पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मकसूद अहमद की सूचना पर पहुंची एस आई कृष्ण कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। बताया जाता है कि दिनांक 19 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को सुबह पुल के नीचे नवजात शिशु देखकर ग्रामीणों में खलबली मच गयी। और नवजात शिशु की खबर पेट्रोल में आग की तरह फैलने से देखने वालों का तांता लग गया।वही पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।वही आसपास के गांवों में जानकारी के लिए मुखबिर खुफिया एजेंसी लगें हैं प्रभारी निरीक्षक महोदय ने बताया कानूनी प्रक्रिया की गयी है तीन-चार दिन बाद डीएनए रिपोर्ट आने के उपरांत जांच कर कार्यवाही की जाएगी।