खबर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी के सिराथू ब्लाक के अंतर्गत मो.पुर अनेठा गौशाला में गायों को खिलाया जा रहा सूखा भूसा बीमार होने पर नहीं कराया जाता उनका इलाज तड़प तड़प कर मर रहे गोवंश आखिर गोवंश पर हो रहे अत्याचार का जिम्मेदार कौन इस पर हम बात करें ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से तो वह हो जाते हैं मौन फिर इनका जिम्मेदार कौन
वही हम बात करें ग्राम मो.पुर अनेठा में बने सार्वजनिक शौचालय की उस पर अक्सर लटकता रहता है ताला लाखों की लागत से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय मैं अगर लटकाना ही था ताला तो फिर बनाए ही क्यों गए
इसी पर बात करें हम पंचायत भवन की तो बनाकर पंचायत भवन छोड़ दिया गया उस पर लग रहा जंग नहीं खुल रहा पंचायत भवन का ताला इस तरह से तो ग्राम प्रधान व आला अधिकारी सरकार की योजनाओं पर लगा रहे ताला
👉माननीय उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ जी कब तक लटकता रहेगा ताला कब तक रहेंगे ग्राम प्रधान व आला अधिकारी बेखौफ़
पत्रकार राज अग्निहोत्री जनसेवा न्यूज़ मंडल इंचार्ज प्रयागराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here