इटावा(सैफई)-उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई के ऑडिटोरियम में गुरुवार देर शाम एक्सोर्डियम 2023 के वार्षिक खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। इस साप्ताहिक (16 दिसंबर से 21 दिसंबर) कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे व्यक्तित्व निर्माण के लिए महत्वपूर्ण घटक होते हैं जो की छात्र और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के संयुक्त अध्यक्ष प्रो.डॉ राजेश यादव व उपाध्यक्ष डाॅ आर एस राजपूत ने बताया कि खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी गतिविधियां विद्यार्थी जीवन में कई नैतिक और सामाजिक मूल्यों को प्रबल बनाती हैं जो आने वाले भविष्य में इन छात्र-छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।

सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ रवि रंजन ने बताया कि आयोजित साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्रों के द्वारा क्रिएटिव राइटिंग,वाल पेंटिंग, टी-शर्ट पेंटिंग, हेयरस्टाइलिंग, युगल गायन व नृत्य, फेस पेंटिंग, मेहंदी, जीके क्विज,आर्ट गैलरी, कार्ड मेकिंग जैसी कई गतिविधियों में अपने हाथ आजमाए व अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन में डॉ नरेश, डॉ कीर्ति, डॉ सोनिया, डॉ राजमंगल, डॉ ममता, डॉ निशा, डाॅ वेदान्त द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
वार्षिक खेल समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ सुशील शुक्ला ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत क्रिकेट, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और इंडोर गेम्स के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं द्वारा एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि वार्षिक खेल आयोजन में डॉ दुर्गेश,डॉ कैलाश, डॉ नूपुर, डॉअजय, डॉ रश्मि, डॉ शुची, डॉ विनय, डाॅ साम्भवी का विशेष योगदान रहा।

एक्सोर्डियम 2023 के अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति द्वारा अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया और एमबीबीएस 2019 बैच के छात्रों के लिए यूपीयूएमएस आइडयल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें यूपीयूएमएस आइडयल 2023 कि डॉ महिमा तिवारी डॉ अंजनेय मिश्रा ने खिताब जीता।

वार्षिक रंगारंग कार्यक्रम समापन समारोह में प्रति कुलपति प्रो. डॉ रमाकांत, रजिस्ट्रार डॉ चंद्रवीर सिंह, मेडिकल संकाय के डीन प्रो.डॉ आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ एसपी सिंह , डी एस डब्ल्यू डॉ आलोक, डॉ सोमेंद्र, डाॅ विनय कुमार गुप्ता, सभी फैकल्टी व स्टूडेंट जनरल सेक्रेटरी रुद्र प्रताप,जॉइंट सेक्रेटरी अदिति राणा,कल्चरल सेक्रेट्री वर्षा,स्पोर्ट्स सेक्रेट्री रितेश फाइनेंस सेक्रेटरी अमन सहित सभी एमबीबीएस व पीजी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here