चायल सराय अकिल थाना क्षेत्र बैंक आफ बड़ौदा एटीएम से पैसे निकालने गए युवक के साथ ठगों ने धोखाधड़ी कर 15 हजार रुपये निकाल लिए। ठगों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने थाने में सूचना दी है। सरायअकिल हिमाचल पुरवा निवासी मुकेश मिश्रा ने बताया कि बह कस्बे की बैंक ऑफ बडौदा में लगे एटीएम से पांच हजार रुपये निकालने गए थे। पैसे निकालने के दौरान एटीएम के अंदर दो अन्य लोग भी घुस आए।
उन्होंने ने अपनी बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद मोबाइल पर उनके बैंक खाते से 15 हजार रुपये निकलने का मेसेज आया। उन्होंने तुरंत बैंक पहुंचकर अपने खाते पैसे निकलने की जानकारी बैंक कर्मचारियों को दी। एटीएम कार्ड बदले जाने की जानकारी होने पर बैंक खाते को बंद करवा दिया।
एटीएम कार्ड बदलते समय दो लोगों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पीड़ित मुकेश मिश्रा ने थाना सराय अकिल सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की है। सराय अकिल के बैंकों में लगे एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण इस तरह की घटनाएं पहली भी हो चुकी है