खखरेरु फतेहपुर , ससुर खदेरी नदी नंबर 2 में बारिस के कारण यमुना नदी में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण लगभग दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन बाधित है खखरेरू कोट रोड नदी में पुल नीचे बने होने के कारण लगातार हो रही बारिस के कारणआवागमन बाधित हो चुका है जिससे रहमतपुर खखरेरू बाजार आने वालों ग्राम कोट दौलतपुर मीना तारा चंदनमऊ अफजलपुर चंदापुर मलूक बारी कोट मकसूदन पुर गाजीपुर चंदनापुर टिकुरा आदि गांव के लोग जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं तथा प्रत्येक वर्ष बारिस में उपरोक्त ग्रामवासियों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है जो कि खखरेरू शिवपुरी बैंक व थाना खखरेरू कोर्ट कचहरी के काम से खागा आने जाने वालों को , इंटर कॉलेज और माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं,ग्रामीणों व सभी को प्रतिवर्ष वर्षा के दिनों में जान हथेली पर लेकर आवागमन करना पड़ता है.नदी में बाढ़ आ जाने पर ग्रामीण श्याम लाल भोला निषाद जालंधर पुर राजेंद्र जालंधरपुर फूलचन्द्र गाजीपुर संदीप दरियापुर राजू दरियापुर वीरेंद्र चंदनापुरआदि लोगों ने बताया की बारिश में बाढ़ आने पर हम लोगों को बाजार हाट आने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है . इन लोगों ने यह भी कहा कि एक नए पुल को ऊंचे से हर सरकार में जनप्रतिनिधियों से मांग की जाती है परंतु जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आज तक हम सब लोगों को निराशा ही हाथ लगी है. वही बाढ़ से बदन मऊ मानूपर कुल्ली नसीरपुर डढ़िया दरियापुर कोट आदि गांव के किसानों का दलहन तिलहन आदि फसलों का भारी नुस्कान बाढ़ होने के कारण उठाना पड़ रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here