फतेहपुर जिले में विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में 2023 तक भूजल सप्ताह का प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करते कहा कि भूजल सप्ताह का आयोजन जनपद / तहसील / विकास खण्ड / ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने भूजल सप्ताह के कार्यक्रम का मुख्य विचार बिन्दु “यह संकल्प निभाना है-हर एक बूँद बचाना है” पर ध्यान केन्द्रित करते हुए जन-जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तावित किये गये। जनपद में भूजल जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। और स्कूल, कालेजों में छात्र / छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी, पद यात्रा, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके जन-जन में जागरूकता लाई जाएं। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों, विकास खण्डों तथा तहसील स्तरों में विभिन्न प्रकार से जागरूकता कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, कठपुतली नृत्य, साइकिल / मोटर साइकिल रैली एवं गोष्ठियों तथा होर्डिंग्स, पोस्टर्स, बैनर्स इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई सहित जनपदस्तरीय अधिकारीगण एवं भूजल समाजसेवी उपस्थित रहे ।