खखरेरू फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल निर्देशन में खखडेरू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुबह भोर पहर टीम के साथ दबिस देकर जहांगीर नगर गहुरा मुन्ना खान के कुंआ व बगहा से भारी मात्रा में गौमांस व उपकरण सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।तथा तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। जिसे पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 167/22 की धारा 11(ठ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 3/5/8 गो 0नि0अधि0 के तहत पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।
क्षेत्र के खखडेरू थाना अंतर्गत जहांगीर नगर गहुरा निवासी असलम पुत्र मंजूर व कल्लू पुत्र हबीबुल्ला को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 4 अगस्त 2022 को सुबह 4.30 बजे कल्लू के कुआं व बगहा से गौकशी करते हुए 100 किलो गौमांस व टुकड़ा करने में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व एक अदद रापा लोहा व दो अदद चाकू एवं एक अलग नाजायज तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ लिया। और कानूनी कार्यवाही कर भेज दिया।वही खखडेरू थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि जैसे मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजेश कुमार, उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा, कांस्टेबल वीकेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, नितिन यादव, नरेंद्र राजभर, व राजकुमार आदि टीम के साथ बताये हुए स्थान पर पहुंच कर दबोच लिया गया। और इन्होंने बताया कि यह अपराधिक किस्म के व्यक्ति है। थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। तथा उन्होंने बताया कि दो अभियुक्तों को मौके से पकड़ लिया गया है व मुन्नू पुत्र खालिद बबलू पुत्र मोहम्मद टुट्टी , इस्तेखारू पुत्र बदल मोहम्मद निवासी जहांगीरनगर गहुरे 3लोग अंधेरे व जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।