बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में मारपीट के दौरान छेड़खानी करने का पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है घटना 19 तारीख सुबह 6:30 का बताया जा रहा है पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाना पर तहरीर देते हुए उन्होंने कहा सुबह हमारी नाबालिक लड़की अपने घर पर थी गांव के ही रहने वाले नंदू पुत्र भागेलु गौड़ घर पर आकर हमारी नाबालिक लडकी को अकेला पाकर छेड़खानी करने लगे और विरोध करने पर अपशब्दों का प्रयोग किया लड़की द्वारा विरोध करने पर लात मुक्का डंडा से मारने लगा और जान से मारने की धमकी दी स्थानीय पुलिस ने अश्लील हरकत अपशब्दों का प्रयोग करना विरोध करने पर मारना पीटना गाली गलोज करना और पाक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी दुबौलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है गिरफ्तारी करने का प्रयास जारी है मिली जानकारी के अनुसार दो महीने पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट लड़ाई झगड़ा हुआ था आरोपी नंदू दिल्ली में रहता हैं मेहनत मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चलाता हैं आरोपी नंदू मनबढ़ क़िस्म का है और पीड़िता लड़की के ऊपर पहले से ही गंदी नियत रखता था पीड़िता दसवीं की छात्रा है और वह स्कूल की पढ़ाई कर रही है।🙏