खागा (फतेहपुर) उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर लाखों करोड़ों रुपया खर्च कर पानी की तरह बहा दिया। इसके बावजूद भी जिम्मेदाराना अधिकारियों की लापरवाहियों के चलते महिलाएं सुरक्षा हेतु दर दर की ठोकरें खा रही है।ऐसा ही फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव का मामला प्रकाश में आया है।जो निवासी नाजमा बेगम पत्नी इकरार अहमद ने पारिवारिक सदस्यों द्वारा मारपीट व गाली गलौज एवं जान से मार डालने को लेकर थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। और मांग किया।
इन्होंने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि पति मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। और परिवार के अबरार व अकरम पुत्र स्वर्गीय नन्हू व नसीमा पत्नी अबरार दबंग किस्म के हैं ।जो आए दिन उनके पति व बच्चों को गाली गलौज करके मारते पीटते एवं दरवाजे पर लाठी डंडा लेकर जान से मार देने की धमकी देते हैं। उनके परिवार का जीना मुश्किल किए हैं। और कहते हैं कि अगर गांव छोड़कर नहीं गए तो पूरे परिवार का सामूहिक नरसंहार कर देंगे। जिसके कारण से प्रार्थनीय उसके पति इनके भय व आतंक के कारण अपने जान बचाने को लेकर दिनांक 15 जुलाई 2022 से अपने मायके अंदौली थाना कोतवाली में पड़े हुए हैं। घर में दो लड़कियां जिनकी उम्र 13 वर्ष व 11 वर्ष की है ।तथा एक पुत्र अजमेरी जिसे जान से मारने की फिराक में थे। जिसके भयवस से पुत्र भी अंदौली आ गया है। और उन्होंने कहा कि दिनांक 27 जुलाई 2022 को शाम को लगभग 5:00 बजे प्राथमिकी नाबालिक पुत्रियां जब अपने खेतों में कई थी तो देखा कि उक्त मुलजिमान प्रार्थिनी के खेत चरा रही है तो मना करने पर दोनों लोग प्रार्थिनी की पुत्रियों को साली हरामजादी आदि की बुरी बुरी गालियां देकर लाठी लेकर मारने दौड़े तो प्रार्थिनी की पुत्रियों ने फोन से सूचित कर जांन बचाकर भाग निकली। और इन्होंने बताया कि उपरोक्त मुलजिमान द्वारा प्रार्थिनी व उनके पति के विरुद्ध थाना थरियांव में झूठी एनसीआर लिखवाने के पश्चात उनके और हौसले बुलंद हो गए। और गांव में एलान करते हैं कि हम इनको गांव में नहीं रहने देंगे। इनके भय से इनके विरुद्ध गांव का कोई भी व्यक्ति गवाही देने को तैयार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here