कौशाम्बी। सिराथू तहसील के रसूलपुर गिरसा में बन रहे राम वन गमन मार्ग संख्या 731(A) विषय में आज आपत्ती दी गई है आप सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि रसूलपुर गिरसा में जो राम वन गमन मार्ग जा रहा है कुछ राजनीतिक मठाधीशों ने अपने जमीन बचाने के चक्कर में गरीबों के आवास व शादी विवाह घर और सर्वोदय स्कूल की बलि देना चाहते हैं अगर हमारे साथ गलत हुआ तो फेसबुक के माध्यम उनको बता देना चाहता हूं कि हम लोग भी ईट का जवाब पत्थर से देना जानते।