फतेहपुर.. जिले के खागा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत
रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पारितोषिक वितरण के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन किया गया।विद्यार्थियों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जिससे दर्शकों के आंखों में खुशियों की लहर दौड़ पडीं ।
थाना सुल्तानपुर घोष इलाके में रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज में चलाएं जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एवं द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.श्रीनाथ मौर्य एवं डॉ. राजेश शर्मा के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम परितोषिक वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रथम चरण में डॉ.ऊषा श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर लक्ष्य गीत के साथ शुभारंभ हुआ।तदोपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति किया गया। जिसमें नृत्य,गीत,राष्ट्रीय गीत व कविता जैसे शानदार प्रस्तुति हुई।पायल देवी,राखी देवी,मंजू देवी,सेजल शुक्ला, किरन देवी,महिमा सिंह,अंबुजा देवी,आरती पटेल,आंचल मौर्या,संजना देवी,रोशनी देवी,सपना देवी,शालिनी देवी और पूनम देवी द्वारा की गईं । और महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें प्रोत्साहन स्वरुप पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर राजेश यादव समीउद्दीनअंसारी,अमितमौर्य,आदित्य मौर्य,श्री धर्मराज मौर्य,सुजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन बिंदा प्रसाद मौर्य ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।मालूम हो कि रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत संचारी रोग से बचाव,यातायात,स्वच्छता आदि के संदेश दिए गए।रैलियां निकाली गईं।लोगों को जागरूक किया गया समापन के दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।ये सारे कार्यक्रम प्रबंधक एवं सपा विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या एवं योगेंद्र नाथ मौर्य के दिशा निर्देशन में संचालित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here