खखरेरू फतेहपुर स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों को अस्पताल में बने कमरे में रहकर चौबीस घंटे सेवाएं देने का निर्देश दिया गया है लेकिन खखरेरु क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश का कोई असर नहीं दिख रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत खखरेरू में बने सीएचसी केंद्र में तैनात डॉक्टर व महिला डॉक्टर प्रयागराज से आवागमन करते हैं जो कि दिन में 11 बजे के पहले कोई डॉक्टर नही मिल पाते हैं नगर वासियों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर राजू राव 24 घंटे अस्पताल में मौजूद रहते हैं इन्ही के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आए हुए मरीजों को इलाज़ मिल पा रहा है वही डॉक्टर शोएब रफत दंत रोग विशेषज्ञ सोमवार व गुरुवार डॉक्टर प्रवीण कौमेश सोमवार बुधवार डॉक्टर वंदना वर्मा ( महिला चिकित्सक) सोमवार को ही मिल पाते हैं बाकी समय राजू राव डॉक्टर अभिषेक कौशिक व फार्माशिष्ट ही मौजूद हालत में मिलते हैं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार से न ही डाक्टर बन्दना आयीं न ही डाक्टर रफत आये है व डाक्टर तनहा डेन्डल हाइडाइज भी नहीं आ रहे हैं इस सम्बन्ध में सी एम ओ अशोक कुमार से‌ बात करने पर बताया कि अभी मैं इन्चार्ज से बात करता हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here