यश प्रताप सिंह
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन मे आज थाना टिकैतनगर में ग्राम सिकलीपुरवा में आबकारी निरीक्षक शिवानी सिंह चौहान 5 मय अधीनस्थ स्टाफ दबिश दी गई।दबिश के दौरान उक्त ग्रामवासियों को अवैध शराब के बारे में जागरूक किया गया एवं आस पास अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन की गतिविधियों के संचालन होने के बारे में सूचना दिये जाने की भी अपील की गयी। दविश के दौरान ग्राम पंजरौली में 12 लीटर अवैध शराब एवं 1 कुन्टल लहन बरामद हुई, एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया।