फतेहपुर नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के तहत दो दिवसीय पंचायत स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड तेलियानी सभागार में हर घर तिरंगा से सुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि युवा कल्याण अधिकारी, श्री राजू निषाद स्वतंत्र सेनानी, कैप्टन अरुण द्विवेदी, जिला किशोर न्यायबोर्ड के एल0सी0पी0ओ0 धीरेंद अवस्थी, अभिषेक शुक्ला गंगा पर्यवेक्षक बी जे पी0, रहे साथ ही लेखाकार सुशील बाजपेई जी , जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, तेलियानी ब्लॉक की स्पेयरहेड टीम के सदस्य के रुप मे आदित्य तिवारी ,गरिमा चौहान ,श्वेता साहू, राम प्रकाश , दिलीप उपस्थित रहे और हर घर तिरंगा रैली स्लोगन का कार्यक्रम विकासखंड तेलियानी में अयोजित किया गया जिसमे युवा कल्याण अधिकारी ने गंगा दूतों का कार्य बताया कि गंगा को स्वच्छ रखने में अपना योगदान पर्यावरण जल ही जीवन है आदि बातो पर जानकारी दी और सभी से घरों में तिरंगा लगाने के प्रति जागरूक किया। श्री राजू निषाद स्वतंत्र सेनानी ने अपनी बातों में अमर शहीदों के बलिदानों का बड़े ही नम्र भाव से व्याख्यान किया। कैप्टन अरुण द्विवेदी ने युवाओं में देश के प्रति युवा सोच की एक अलख जगाई। और देश के प्रति हर संभव तरीके से सेवा भाव की बातें बताई।