कौशाम्बी सदर ब्लाक मंझनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेंनशाह आलमाबाद (ग्राम गोपालपुर ) मे
बने सार्वजनिक शौचालय मे लटकता रहता है ताला आखिर क्यों
लाखों की लागत से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय में कब तक लटकाता रहेगा ताला आखिरकार क्यों लटक रहा ताला स्वच्छ भारत अभियान के तहत कौशाम्बी जनपद हो रहा है शर्मसार सरकार को शर्मसार करने में बाज नहीं लगाते ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी आखिर कब तक लटकता रहेगा यह सार्वजनिक शौचालय में ताला ग्रामीणों का आरोप है यह सार्वजनिक शौचालय हमेशा बंद ही पड़ा रहता है आखिरकार कब होगी इस पर जांच और कब खुलेगा शौचालय का द्वार
👉 बड़ा सवाल कौशाम्बी जनपद तो उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का ग्राह जनपद कौशाम्बी ही है फिर भी स्थितियां कुछ ठीक नहीं है पूछता है कौशाम्बी क्या इन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों पर हो पाएगी कोई कार्रवाई
पत्रकार – राज अग्निहोत्री कौशाम्बी