खागा/फतेहपुर

फतेहपुर जनपद से बड़ी खबर आ रही है जहां कोतवाली खागा की चौकी मझिलगांव अंतर्गत एक गांव में बीते कल दोपहर 3बजे एक पिता ने ही अपनी सगी नाबालिग 13वर्ष की पुत्री को हवस का शिकार बना डाला।जिसकी सूचना लड़की की माँ ने कोतवाली में दी।कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त पिता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया वही अभियुक्त मौके से फरार है अभियुक्तपिता के विरुद्ध मु॰अ॰स॰300/022
अप॰ 376(3),3/4 पास्को एक्ट के तहद मुकदमा पंजीकृत कर धर पकड जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here