खखरेरू फतेहपुर खागा तहसील के खखरेरू नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 अहिल्याबाई होल्कर निवासी अभिषेक शुक्ला पुत्र महेश शुक्ला ने उपनिबंधक खागा को शिकायती पत्र देकर बताया है कि प्रार्थी के बाबा गजाधर प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामशरण के दो पुत्र है बड़े बेटे महेश शुक्ला व छोटा बेटा राजेश कुमार प्रार्थी के बाबा गजाधर प्रसाद के नाम दर्ज सरकारी अभिलेखों जो आराजी भूमि है वह पैतृक भूमि है गजाधर प्रसाद ने पैतृक भूमि का बैनामा अपनी छोटी बहू अनुपम देवी पत्नी राजेश कुमार के नाम कर दिया जिसके बैनामा के विरुद्ध सिविल न्यायालय ज्यूडिशियल डिवीजन खागा में विचाराधीन है गजाधर प्रसाद पुनः वही कृत्य फिर करना चाहते हैं प्रार्थी के पिता महेश शुक्ला बेरोजगार मजदूरी करने के लिए बाहर रहते प्रार्थी की माता काफी समय से बीमार रहती है प्रार्थी के बाबा गजाधर प्रसाद जिस आराजी भूमि का बैनामा करना चाह रहे है वह पैतृक आराजी भूमि है जिससे न्याय हित में बैनामा करने से रोकना आवश्यक होगा जिससे हम लोगो का भी किसी तरह से जीवन यापन चल सके।