रेलवे विभाग में भ्रष्टाचार देखने को मिला जिसे आने जाने वालों लोगो को बहुत ही दिकात का सामान करना पड़ता है खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्टेशन से है जहा गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस में रेलवे विभाग का मनमानी देखने को मिला जहां लोगो को पैर रखने को जगह नहीं मिली रही है महिलाओं को भी खड़े हो कर सफर करना पड़ता है स्लीपर कोच होने के बावजूद लोगो को बहुत ही मुस्कील का सामान करना पड़ता है जहा लोग चार माह पहले ही टिकट बुक कर के रखते हैं रेलवे विभाग के लापरवाही के चलते लोगो टिकात उठना पड़ता है सरकार द्वारा चलाई गई सुविधा का लाभ नही मिला रहा है
पत्रकार पंकज यादव की खास रिपोट