खागा/फतेहपुर
जनपद की खागा तहसील में आज किसान यूनियन की मासिक बैठक में सामिल होने जारहे महेशपुर मठेठा निवासी बब्बू पाल उर्फ आनन्द पाल पुत्र रामनाथ उम्र लगभग 45 वर्ष किसान की पल्वाहार के पास ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई।किसानों ने तत्काल ट्रेक्टर से लेकर सीएचसी हरदो लाए जहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शाही कस्बा इंचार्ज राजीव सिंह मय फोर्स के तत्काल सीएचसी हरदो पहुचे वही किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी अपने किसान साथियो के साथ मौके पर उपस्थित रहे।वही एसडीएम मनीष कुमार ने किसानों के प्रार्थना पत्र लेकर मृतक को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।और मृतआत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण करके सभा समाप्त की।बताया जा रहा है कि मृतक के 5 छोटे बच्चे है जिनकी देखरेख करने वाला अब कोई नही बचा।