फतेहपुर: विकास खण्ड बहुआ के सुजानपुर में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष और सुजानपुर प्रधान व बहुआ ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ संगठन की महिलाओं नें योगा करके ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया। साडी में योगा कर सन्देश दिया कि जरुरी नहीं की केवल ट्रैक शूट और लैगी ड्रेस पहन कर ही योगा किया जाये, आगे कहा कि महिलाएं साड़ी में ही अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार के अलावा अन्य योगा आसन कर सकती हैं और स्वस्थ रह सकती है।
अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की ऐसी प्राचीन विधा है, जो मानव अंगों को नई ऊर्जा से भर देता है। जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए, योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना कर हम सभी ‘स्वस्थ भारत’ की संकल्पना को साकार कर सकते हैं।
इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ संयोगिता पटेल, रेखा रानी, सुधा, राजरानी, प्रीती, सुमन, काजल, प्रिया, नेहा, रामा आदि महिलायें मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here