थाना क्षेत्र की निवासी गीता निवास ग्राम जयतौली थाना रेहरा जनपद अमरोहा कल समय करीब शाम 5:00 बजे की यह घटना है मैं हसनपुर से अपने घर ग्राम जयतौली जा रही थी जैसे ही मैं रुस्तमपुर से आगे निकली तो कुछ मुजरिम ब्रह्मशंकर, पवन, बृजेश व शिवम ने मुझे जिस मयूरी में मैं बैठकर जा रही थी जबरदस्ती रोक ली और मुझे मयूरी से उतार कर मुझे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया जब मैने गाली देने से मना किया तो उन सभी लोगों ने मुझे जमीन पर गिरा कर लात घुसो से मारा तथा मैने जैसे ही उनका विरोध किया तो ब्रह्मशंकर ,पवन ,बृजेश ,शिवम ने मुझे पकड़ लिया और मेरे साथ छेड़छाड़ की अश्लील हरकतें की पहने हुए कपड़े फाड़ दिए और तथा मेरे साथ जबरजस्ती करके पड़ोस के खेत में खींचकर ले जाने लगे तो मैं अपनी जान की खैर ना सोचते हुए शोर मचा दिया तो रास्ते से गुजर रहे, सुरेंद्र ,मुन्ना निवास जलालपुर थाना जलालपुर जनपद गाजियाबाद वह चंद्रपाल ,सुभाष निवास जयतौली थाना रेहरा जनपद अमरोहा के रहने वाले मौके पर आ गए जिन्होंने सारी घटना देखी और उन सभी से मुझे बचाया भीड़ को बढ़ता देख मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए या घटना की रिपोर्ट थाना हसनपुर में लिखवाने गई थी थाना हसनपुर की पुलिस ने मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं कि इसके बाद मैं एक प्रार्थना पत्र थाना अध्यक्ष महोदय जनपद अमरोहा को भी प्रेषित किया लेकिन वह भी कोई कार्यवाही नहीं की ऐसी स्थिति में मैं न्यायालय के शरण में आई हूं मेरी रिपोर्ट लिखकर उन लड़कों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाए और उन बतमीजों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए