संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र के सराय खालिस गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार का पुत्र 28 वर्षीय अजय कुमार सक्सेना शराब पीने का आदी था।पांच साल पहले अजय की गर्भवती पत्नी ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर घायल हो गई थी और इलाज दौरान मौत हो गई थी।पत्नी के मौत के बाद से अजय माता पिता के साथ रहता था।मृतक अजय का बड़े भाई राजेश की साली से प्रेम प्रंसग चल रहा था और शादी करने की जिद करता था। बड़े भाई ने शराबी होने के कारण शादी करने से मना कर दिया तो बीते दिन सोमवार की शाम को घर के अंदर कमरे में कुंडी पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
माँ रात में जब खाना खाने के लिए बुलाने गई तो बेटे को फांसी पर लटका देखकर शोर मचाया।आस पास के लोग पहुंचे और परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि पांच पुत्रों में बड़ा लड़का राजेश कुमार गांव में अलग मकान में रहता है।मृतक चौथे नंबर का पुत्र था और तीन पुत्र मनोज,लाला और प्रमोद दिल्ली में मजदूरी करते है।
पिता ने बताया कि बेटा शराब पीने का आदी था और बड़े भाई की साली से शादी करने के लिए जिद कर रहा था। जब बड़े बेटे ने मना कर दिया तो उसी से आहत रहता था । जिससे सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।