खखरेरू फतेहपुर , जनपद के एक छोटे से खखरेरू कस्बा में  2016 से संचालित सक्सेस कोचिंग सेंटर संस्थान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद स्तर पर अपना झंडा लहरा रहा है। वर्ष 2022 की यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सक्सेस कोचिंग सेंटर के छात्रों में खुशी की लहर है। आपको बताते चले कि वर्ष 2022 में आए परिणाम ने सबको चौंका दिया है क्योंकि इस बार भी सक्सेस कोचिंग सेन्टर खखरेरू के एक हकीमपुर खंतवां के छात्र गुफरान अहमद ने इंटरमीडिएट में 459/500 अंक प्राप्त कर 91.8% के साथ जिले में छठवां स्थान प्राप्त कर गुरुजनों ,माता पिता का नाम रोशन किया है। वही हाईस्कूल की छात्रा सृष्टि देवी ने 545/600 अंक लाकर 90.83 फीसद अंक पाकर सबको गौरांवित किया है। टॉपरों का मानना है की इतने अंक प्राप्त करने में इसका सबसे ज्यादा श्रेय सक्सेस कोचिंग सेंटर के संचालक आवेश अहमद व जीव विज्ञान प्रवक्ता सुनील सर व राजेश सर की मेहनत का नतीजा है। ये संस्थान इस क्षेत्र का सबसे बेहतर परिणाम देने वाला संस्थान है। आपको बताते चले की कोचिंग के लगभग 50% बच्चो के रिजल्ट 75% अंक है।
इंटरमीडिएट में अंकुश कुमार ने 85% , नैनसी तिवारी ने 85% , सागर तिवारी ने 83% , मो आलिम ने 83% , योगेंद्र सिंह ने 83% , प्रिंस त्रिपाठी ने 83% , आदित्य कुमार 82% , विभा पाल 82% , अनिकेत सिंह 82% ,  वही मोअज्जम वारसी , सूरज सेन उदयराज , प्रभात  सिंह व पवन ने 81% अंक , शिवेंद्र सिंह , आयुषी अग्रहरि , प्रांशि सिंह , उजमा बानो ,रोहित कुमार ने 80% अंक , मंदीप कुमार 79% , रिशु देवी , जानवी अग्रहरि , अनुज कुमार ने 78% अंक , कुलदीप कुमार , शैलेंद्र कुमार , राजवीर कुमार ने 77% अंक , मोहम्मद फुजैल सिद्दीकी ने 76.6 फीसदी अंक प्राप्त करने के साथ राजकरन ,जितेंद्र , अनस खान व मो इलाही ने 76% अंक प्राप्त कर कोचिंग संस्थान , अपने गुरुजनों , माता पिता व अपने गांव का नाम रोशन किया है। वही हाईस्कूल में सृष्टि देवी 90.83% ,अनमोल अग्रहरि 90.16% ,तथा आस्था सिंह 89% अंक के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
संचालक आवेश अहमद , सुनील सर , राजेश सर ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिये आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं भी दी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here