फतेहपुर जिले के भिटौरा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत लतीफपुर गाँव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्तो के द्वारा भंडारे का योजन किया गया। वही जनपद सहित बिलंदा , सुखपर, आबी, साडा, नेवादा, महमदपुर, अब्दुल्लापुर घुरी से अन्य गाँव के भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर ज्ञान बाबा नागेश्वर धाम से जाना जाता है। इस मंदिर में भगवान शिव की एक विशाल शिवलिंग स्थापित है।
वही के ग्रामीणों के माने तो इस मंदिर में नौ साल से मेले का आयोजन किया जाता है। इस मंदिर मे जो मुरादें भक्त सच्चे मन से मांगते है। वो अवश्य ही पूरा होता है। इस मंदिर की देखभाल पंडित परम हंस नरसिंह दास जी महाराज जी करते है। ये नौ साल से मंदिर की देखभाल करते है।
इस विशाल मंदिर में शिवशक्ति महायज्ञ 11 फरवरी से 14 फरवरी तक महायज्ञ की आहुति देकर श्रदालुओं ने हवन कार्यक्रम संपन्न किया गया। और 17 फरवरी विशाल भक्तो द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। वहा लोगो ने बताया कि मेले का आयोजन व भंडारे का आयोजन समस्त गांव वासियों एवं क्षेत्रवासियों कि मेहनत से शुरू होता है। इस मंदिर के आचार्य जो यह भगवान कि सेवा करते है। और अपना भगवान के नाम से जीवन यापन करते रहते है। उनमें से है। पंडित अनुज कुमार तिवारी , परमहंस नरसिंह दास जी महाराज, आशुतोष दुबे, फूलचंद विश्वकर्मा, सूर्यभान सोनी, मकदूम पाल, ये समस्त भक्त भगवान के मेले में अपना पूरा योगदान प्रदान करते है।