फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के चदापुर गढा गांव निवासी शिवलाल पासवान ने थाना स्थानीय पर तहरीर देते हुए बताया कि गांव का एक व्यक्ति जालसाजी कर विदेश भेजने बीजा बनवाने के नाम पर 60 हजार रुपए एक अपरिचित व्यक्ति के खाते में डलवा लिया। कार्य न होने पर प्राथी ने शेष रुपए मांगे तो आरोपी बद्दी बद्दी गालियां व जातिसूचक गालियां देने लगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित ने तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के सत्य प्रकाश यादव पुत्र पूरनमल यादव जो अपने को विदेश भेजने वाली एजेंसी एजेंट का खास बताकर वीजा पासपोर्ट बनवाने के नाम पर60000 किसी अपरिचित व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। काफी समय बीतने के बाद प्रार्थी का कोई कार्य भी नहीं हुआ शेष धनराशि मांगने पर आरोपी ने अपनी मोटरसाइकिल दरवाजे खड़ी कर दी तथा निर्धारित समय तिथि पर धनराशि लौटने का वादा किया। अवधि पूरी होने पर बार-बार कहने के बाद दो बार में 30 हजार रुपए दिए। शेष रुपए मांगने पर आरोपी जाति सूचक बद्दी बद्दी गालियां देता है। तहरीर आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है।

थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि तहरीर आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here