बस्ती। सहकारी गन्ना विकास समितियों में चल रहे चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशी अरविंद सिंह निर्विरोध निर्वाचित किए गए। जबकि शासन की ओर से गजराज चौधरी को सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं निर्विरोध निर्वाचित निर्देशक नागेंद्र कुमार सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए।
निर्वाचन अधिकारी सुनील कौशल ने बताया कि बुधवार को समिति क्षेत्र के सभी नौ निदेशक निर्विरोध निर्वाचित किए गए। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र सिटकोहर से अरविंद सिंह,इटबहरा से अशवनी कुमार शुक्ल,कवलसिया से सुधा सिंह,केसरई से नागेंद्र कुमार सिंह,धनघटा से कमलेश कुमार,परासडीह (रेहरवा) से गंगाराम यादव,बेलसड़ से ज्ञानमती,बैदोलिया से मोहरा देवी,सावडीह से जितेंद्र कुमार पांडे निर्वाचित हुए। बृहस्पतिवार को अध्यक्ष पद के लिए सिटकोहर निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित निदेशक अरविंद सिंह ने नामांकन पत्र निर्धारित समय अनुसार दाखिल किया। कोई अन्य नामांकन पत्र दाखिल न होने से निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष पद पर अरविंद सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। इस मौके पर पर ब्लॉक प्रमुख महेश सिंह,लक्ष्मी नारायणन गुप्ता, राजेंद्र सिंह,संजय शुक्ल,शशिकांत पांडे,ओम प्रकाश सिंह,हृदय नारायण मिश्र,रामकुमार यादव,अमन शुक्ल,अजय कसौधन,नरसिंह यादव,संजीव सिंह,विनोद चौधरी,गुड्ड सिंह आदि मौजूद रहे।