खागा तहसील अन्तर्गत खण्ड विकास ऐरायां के बुदवन गाव के बुद्दी का पुरवा रोताने मोहल्ला में आज से दो साल पूर्व से रास्ता न होने पर बरसात के दिन मे राहगीरो व मोहल्ले वासियों एवं छात्र छात्राओ को स्कुल आने जाने मे बहुत ज्यादा परेशानी होती कई बार तो बच्चे स्कूल जाते समय गिर जाते है जिससे स्कूल नही जा पाते दिक्कतो से करना पडता सामना जिसकी सूचना ग्राम प्रधान विकास खण्ड ऐरायां मे सूचना के बाद भी कोई नही निकल रहा रास्ता बताते चले शासन प्रशासन बजट न होने की बात करते है जिसकी सूचना खागा तहसील मे प्रांगण मे जिलाधिकारी महोदया के सामने ग्रामवासियो ने अपनी ब्यथा लिखित मे दिया हरिलाल गौतम बाबूलाल मंगल आशा कलूई रामखेलावन आदि लगभग दो दर्जन ग्रामवासी मौजूद रहे जिसमे खागा तहसील दिवस मे लगभग 234 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए कुछ मौके पर जिला अधिकारी महोदय ने निस्तारण करने का आदेश दिया और विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई
संवाददाता सुशील कुमार