भानपुर, बस्ती। भानपुर तहसील में एक दलित महिला ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) आशुतोष तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपरमुख्य सचिव नियुक्ति विभाग को पत्र लिखकर शिकायत की है। महिला का आरोप है कि एसडीएम ने न केवल उनके साथ जातिसूचक टिप्पणी की, बल्कि उन्हें कार्यालय से धक्का देकर बाहर भी निकाल दिया। इस घटना से दलित समुदाय में आक्रोश है और लोग एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ित महिला, जो सकतपुर गांव की निवासी है, अपनी जमीन से संबंधित शिकायत लेकर 6 मार्च 2025 को एसडीएम कार्यालय गई थी। महिला का कहना है कि जब उसने अपनी शिकायत एसडीएम को बताई, तो उन्होंने तहसीलदार के पास जाने को कहा। जब महिला तहसीलदार के पास जा रही थी, तो उसने देखा कि तहसीलदार एसडीएम कार्यालय में जा रहे हैं। जब महिला ने एसडीएम से अपनी शिकायत दोहराई, तो एसडीएम नाराज हो गए और महिला के साथ दुर्व्यवहार करने लगें। महिला का आरोप है कि एसडीएम ने उसे जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया और कहा कि “तुम छोटे जाति के लोग च….. सियार ऐसे होते ही हो, जहां होता है, वहां पर मुंह उठाकर के चले आते हो”। इसके बाद एसडीएम ने महिला को धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो उसके बुरे परिणाम होंगे। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, महिला आयोग, एसटीएसी आयोग, मुख्यमंत्री और आईजीआरएस को शिकायत पत्र भेजा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला ने एसडीएम के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने और उन्हें पद से हटाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here