अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, होगी कार्रवाई

बस्ती पैकोलिया। आगामी ईद का त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को पैकोलिया थाना क्षेत्र मैं पुलिस आरएएफ बलों के साथ फ्लैग मार्च किया। पैकोलिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में पैकोलिया थाना क्षेत्र के तेनुआ, पेडार, बुधिया, मैं पुलिस ने दो दर्जन आरएएफ बलों के साथ क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च मैं प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, सहायक कमांडेंट विनोद कुमार राव, इंस्पेक्टर सुरेंद्र पटेल व तेजू सिंह यादव, सहित पुलिस फोर्स ने आरएएफ बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य जनता में सुरक्षा का भावना पैदा करना और किसी भी संभावित अव्यवस्था को नियंत्रित करना था। पुलिस ने आरएएफ बलों के साथ प्रमुख बाजारों, चौराहों व कस्बों में फ्लैग मार्च करके लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। साथ ही साथ सभी समुदाय के लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए जाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अराजकता फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है जो लोग ऐसा करते पाए जाएंगे उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here