बस्ती। थाना गौर पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना गौर में मुकदमा संख्या 040/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 69, 351(3), 352 BNS और SC/ST एक्ट की धारा 3(1)द, ध, 3(2)v, 3(2)va के तहत मामला दर्ज किया था।
गौर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त संदीप पुत्र पवन गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 5, नगर पंचायत बभनान, थाना गौर, जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक: अनंत कुमार मिश्रा
हेड कांस्टेबल: रमेश कुमार वर्मा
कांस्टेबल: नानबाबू वर्मा
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।