खागा (फतेहपुर)कस्बे के शुकदेव इन्टर कॉलेज परिसर में दिनांक 13 जून 2022 दिन मंगलवार को 14 जून 2022 को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएं जाने हेतु पूर्वाभ्यास कालेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया। और आयुष विभाग के डॉ 0 नीलेंद्र कुमार व योग प्रशिक्षक के साथ सामान्य योग अभ्यास कृम प्रोटोकाल योग प्रदेश उत्तर प्रदेश पर आधारित बुकलेट प्रदान किया। और उनके महत्ता पर प्रकाश डाला।
खागा कस्बे के शुकदेव इन्टर कॉलेज परिसर में योगाभ्यास कराते हुए ब्यायाम शिक्षक भोला सिंह व कालेज के प्रधानाचार्य कैप्टन संजय कुमार ने बताया कि छात्रों को निरंतर योग करना चाहिए और योग क्रिया को आम जनमानस में प्रचार प्रसार करना चाहिए।ताकि अच्छे स्वास्थ्य के साथ सर्वे भवंतु सुखिनाह की संकल्पना को पूरा किया जा सके।