खागा फतेहपुर
आज दिनाकं 07/12/2023को खागा तहसील मीटिंग सभागार मे स्वास्थ विभाग एवं तहसील सप्लाई स्पेक्टर ने की बैठक जिसमे 5 यूनिट के ऊपर वाले कार्ड धारक का कोटेदार के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने है
कोटेदार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य अपने अपने बाह मे काली पट्टी बांधकर शासन को अपनी समस्यायो को निदान कराने का निवेदन किया। जिसमे प्रमुख मागे थी कोटेदारो को घटतौली भाडा मानदेय व प्रत्येक कोटेदारो का बीमा दुकानदार एवं दुकानदारो के परिवार के प्रत्येक सदस्यो का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की शासन से माग की जिसमे कोरोना वायरस जैसे महामारी मे कई दुकानदार का देहातं हो गया था इस प्रकार की बीमारी से बचने के लिए परिवार के सदस्यो का सही व समय पर कराया जा सके
जिसमे बैठक मे उपास्थित तहसील अध्यक्ष दिनेश सिंह ऐरायां ब्लाक अध्यक्ष सर्वेश सिंह यादव मीडिया प्रभारी श्याम सिहं संगठन मंत्री चंदन मौर्य तहसील प्रभारी लक्ष्मी कान्त बाजपेई अकमल नमूद मंत्री रज्जन सिहं तहसील उपाध्यक्ष गिरजेश सिहं बीरन सिंह रवीन्द्र सिंह हैदर अली अनसुईया देवी कल्लू प्रसाद हरि शंकर प्रमोद सिंह अवधेश कुमार देवकली प्रदीप यादव रामप्रताप मेवालाल रामबाबू रामआसरे मोहन मेवालाल शोनू आशा देवी रामभजन मालती देवी सरताज अहमद भोला सिहं पुष्पा देवी कुवर सिहं लवकुश कुमार भूपनारायन रोशनी देवी आदि सभी कोटेदार मौजूद रहे।