थाना खंडासा /अयोध्या

थाना क्षेत्र के निवासी प्रदीप कुमार ग्राम भवननगर थाना खंडासा जिला अयोध्या के निवासी हूं लगभग 11:00 बजे सुबह मेरा पुत्र आदर्श घर के सामने बाग में गेंद खेल रहा था तभी सुभाष का नाती रामअचल ग्राम भवननगर थाना खंडासा जिला अयोध्या जो अपने ननिहाल में रहता है मेरे पुत्र को दो झापड़ मार कर मां बहन की गाली देते हुए कहा कि यहां पर न खेलो यहां से भाग जाओ तो मेरा पुत्र आदर्श रोते हुए घर आया तो मैं उनके घर पूछने गया कि बच्चों को क्यों गाली दिया और मारा पीटा है तो सुभाष ने फोन करके अपने मामा पप्पू व राम आंचल को मौके पर बुला लिया यह दोनों लोग अपने घर से लाठी लेकर दौड़ते हुए आए और बिना किसी पूछताछ किये मुझ पर लाठी से मारने लगे मैं जब तक कुछ समझ पाता तब तक मार कर जमीन पर गिरा दिया था मैंने अपने बीच बचाव के लिए गुहार लगाया तो घर पर मौजूद मेरी बहन गुड़िया बीच बचाव के लिए दौड़ी आई तो इन लोगों ने उसको भी लाठी से मार कर गिरा दिया और कहां तुमको जो करना हो वो कर लेना लेकिन तुमको जान से मार देंगे मैंने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस बुलाया था जब पुलिस आए तो गंभीर चोट लगने के कारण एंबुलेंस द्वारा इनायतनगर भिजवा कर दवा करवाया अतः मेरी चोट को देखते हुए उन अपराधियों के ऊपर उचित कार्यवाही करें और उनको कड़ी से कड़ी सजा दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here